मुझपर लगाए गए सभी आरोप झूठे, मेरे खिलाफ सबूत मिले तो फांसी दे दो- बृज भूषण शरण सिंह

- Post By The India Saga
रेस्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, अगर उनके खिलाफ कोई भी आरोप सिद्ध हो जाता है तो वह खुद को फांसी पर लटका लेंगे। इसके साथ ही वो पहलवानों को खुली चुनौती भी दी है, उन्होंने कहा कि अगर पहलवानों के पास उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत है तो वह कोर्ट में पेश करें। इसके बाद अगर उन्हें सजा भी मिलेगी तो उन्हें मंजूर है।
दरअसल मंगलवार को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवान हरिद्वार पहुंचे थे, यहां पर उन्होंने हजारों श्रद्धालुओं के बीच अपने जीते हुए मेडल्स गंगा नदी में बहाने का फैसला किया था। हर की पौड़ी पर करीब 2 घंटे इंतजार के बाद पहलवानों ने किसान नेता नरेश टिकैत के आग्रह पर अपना इरादा बदल लिया। हलांकि इस मामले ने फिर से जोर पकड़ लिया है। अब बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि इतने गंभीर आरोप होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं की जा रही है।
बृजभूषण पहले भी मीडिया के सामने खुले तौर पर बोल चुके हैं कि यह सब उनके खिलाफ साजिश है। वह पूरी तरह से निर्दोष हैं। उन्होंने इससे पहले पहलवानों से उनके खिलाफ सबूत देने के लिए कहा था। अब उन्होंने कहा कि किसी के ऊपर भी आरोप लगते हैं तो उनके खास लोग भी यह कहने लगते हैं कि अगर धुआं उठा है तो आग भी होगी।
बृज भूषण शरण सिंह ने खुद के बारे में बात करते हुए कहा कि वह एक सामान्य परिवार से आते हैं। उन्होंने बताया कि जब वह सिर्फ 16 साल के थे उनका घर गिराया गया था और उन्हें 7 दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। उन्होंने कहा कि वह उस राम की भूमि से आते हैं जिसने अपने पिता का वचन निभाने के लिए 14 साल का वनवास स्वीकार किया था। इसके बाद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि वह अब अपनी जिंदगी में कुछ और बड़ा करना चाहते हैं, इससे पहले वह सिर्फ कुश्ती के बारे में सोचते थे।
Share this article on WhatsApp, LinkedIn and Twitter
Categories
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Comment / Reply From
You May Also Like
Categories
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!