Dark Mode
Logo

सबको एक्सपोज कर दूंगा, महाठग सुकेश चंद्रशेखर का दावा, अगला नंबर केजरीवाल का है

Arvind Kejriwal

 

दिल्ली में हुए शराब घोटाले को लेकर महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने बड़ा दावा किया है। सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि, अब इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पकड़े जाएंगे। दरअसल 200 करोड़ रूपये की ठगी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर को शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि शराब नीति मामले में अगली गिरफ्तारी अरविंद केजरीवाल की होगी। 

 

सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि अगला नंबर केजरीवाल हा है। उनसे जब ये पूछा गया कि शराब घोटाले में उनकी क्या भूमिका है, तो सुकेश ने कहा कि मुझे जो कुछ भी कहना था मैं लिखित दे चुका हूं। मैं सबको एक्सपोज कर दूंगा। इस घोटाले में और भी लोग गिरफ्तार होंगे। सुकेश ने कहा कि मैं इन लोगों के साथ 2015 से रह रहा हूं, इस घोटाले से मेरा कोई लेना देना नहीं है। मेरा मामला इस मामले से अलग है। 

 

आपको बता दें कि शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था और 7 दिनों तक पूछताछ की गई थी। पूछताछ के बाद कोर्ट ने 20 मार्च तक सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में रखा गया है। बाद में ईडी ने भी पूछताछ की थी औऱ दो दिन के पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

Share this article on WhatsApp, LinkedIn and Twitter

Comment / Reply From

SHOW MORE

OR BROWSE A CATEGORY:

NEWSLETTER.

Sign up to receive email updates on news from our speakers, interviews and events.