कर्नाटक में जीत के बाद उठे मुस्लिम डिप्टी सीएम की मांग, तो थाने में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

- Post By The India Saga
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के साथ ही मुस्लिम डिप्टी सीएम बनाने की मांग उठनी शुरु हो गई है। मुस्लिम वक्फ बोर्ड ने राज्य में मुस्लिम समाज से डिप्टी सीएम को बनाए जाने की मांग की है। इसके साथ ही, बोर्ड ने राज्य कैबिनेट में पांच मुस्लिम विधायकों को गृह, राजस्व, स्वास्थ्य जैसे अन्य विभागों का मंत्रालय भी दिए जाने की मांग की है।
कर्नाटक में कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों को जीत कर अपने लिए 2024 के लोकसभा चुनावों के रास्ते का एक पड़ाव पार किया है हालांकि अभी दूरी लंबी है। कांग्रेस ने इस चुनाव में कर्नाटक की 224 सीटों में से 135 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि बीजेपी को सिर्फ 65 सीटों पर जीत मिल सकी।
कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस सरकार का गठन करने में व्यस्त है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में असामाजिक तत्व “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगा रहे हैं। इतना ही नहीं, मुस्लिम वक्फ बोर्ड तो राज्य में मुस्लिम समाज से डिप्टी सीएम बनाए जाने की मांग भी की है। मुस्लिम वक्फ बोर्ड का कहना है कि प्रदेश में गृह, राजस्व, स्वास्थ्य जैसे अन्य विभागों के मंत्रालय में भी मुसलमानों को स्थान दिया जाए।
कर्नाटक वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शफी सादी ने कहा कि, हमने चुनाव से पहले ही कहा था कि किसी मुस्लिम को उपमुख्यमंत्री होना चाहिए और हमें 30 सीटें दी जानी चाहिए। हालांकि, हमें 15 सीटें मिलीं और 9 मुस्लिम उम्मीदवार जीते। करीब 72 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस मुसलमानों की वजह से जीती। एक समुदाय के तौर पर हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया है। अब समय आ गया है कि बदले में हमें कुछ मिलना चहिए।
हमें धन्यवाद करना कांग्रेस की जिम्मेदारी है
उन्होंने कहा, हम एक मुस्लिम उपमुख्यमंत्री और पांच मंत्री चाहते हैं जिनके पास गृह, राजस्व और शिक्षा जैसे अच्छे विभाग हों। इसके साथ हमें धन्यवाद देना कांग्रेस की जिम्मेदारी है। इन सभी को लागू करने के लिए हमने सुन्नी उलेमा बोर्ड कार्यालय में एक इमरजेंसी मीटिंग की है।
कर्नाटक चुनाव जीतने में मुस्लिमों की भूमिका
उन्होंने आगे कहा कि, यह अप्रासंगिक है कि 9 में से किसे ये पद दिए जाते हैं। यह कांग्रेस द्वारा तय किया जाएगा कि किसने अच्छा काम किया है और एक अच्छा उम्मीदवार है। कई मुस्लिम उम्मीदवारों ने भी अन्य विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और वहां प्रचार किया। हिंदू-मुस्लिम एकता सुनिश्चित करते हुए कभी-कभी अपनी सीटों को पीछे छोड़ दिया, इसलिए कांग्रेस की जीत में इनकी अहम भूमिका है। सादी ने कहा, कांग्रेस के पास मुस्लिम समुदाय से एक आदर्श डिप्टी सीएम होना चाहिए। यह उनकी जिम्मेदारी है।
अब तक कर्नाटक में कोई मुस्लिम मुख्यमंत्री नहीं
मुस्लिम समाज के नेताओं ने दोहराया कि उन्होंने चुनाव से पहले यह मांग की थी। यह निश्चित रूप से होना चाहिए। चुनाव से पहले ही यह हमारी मांग थी। इसे पूरा किया जाना चाहिए। हम केवल एक डिप्टी सीएम को मुस्लिम होने के लिए कह रहे हैं। आदर्श रूप से एक मुस्लिम मुख्यमंत्री होना चाहिए, क्योंकि कर्नाटक के इतिहास में कभी कोई मुस्लिम मुख्यमंत्री नहीं रहा है और राज्य में 90 लाख मुस्लिम हैं।
कांग्रेस की जीत के बाद लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
कांग्रेस पार्टी को कर्नाटक में मिली जीत को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें पुलिस के सामने ही पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यह नारा लगाया है। यह वीडियो बेलगावी जिले के तिलकवाड़ी पुलिस थाने का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले में एफआई आर दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।
Share this article on WhatsApp, LinkedIn and Twitter
Categories
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Comment / Reply From
You May Also Like
Categories
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!