Dark Mode
Logo

कर्नाटक में सिद्धारमैया पर कांग्रेस आलाकमान ने लगाई मुहर, डीके शिवकुमार होंगे डिप्टी सीएम।

कर्नाटक में विधानसभा के चुनाव के बाद सीएम को लेकर चल रहा असमंजस खत्म हो गया है। कांग्रेस ने सिद्धारमैया को राज्य का मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाया है। दोनों ही मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जाते थे। दोनों की ताजा तस्वीरें सामने आई है जिसमें शिवकुमार और सिद्धारमैया कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ हैं। खरगे को ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर अंतिम फैसला लेना था। 

 

चुनाव के बाद डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बारे में तमाम खबरें आईं। चर्चा थी शिवकुमार किसी भी सूरत में सिद्धारमैया को सीएम बनते नहीं देखना चाहते हैं। ऐसे में कांग्रेस ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार की इस तस्वीर के जरिए यह दिखाने का प्रयास किया है कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है और दोनों साथ हैं। जाहिर है कांग्रेस के लिए इस तस्वीर के बहुत मायने हैं, क्योंकि अगर दोनों नेताओं के बीच एक राय नहीं बनती तो कर्नाटक की शानदार जीत फीकी पड़ जाती। सिद्धारमैया और शिवकुमार की एक और तस्वीर सामने आई है। जिसमें शिवकुमार और सिद्धारमैया एक साथ डिनर करते दिख रहे हैं। उनके साथ कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी नजर आ रहे हैं। 

 

कर्नाटक में शनिवार को विधानसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद सीएम के मसले पर कांग्रेस चार दिन से माथापच्ची कर रही थी। लेकिन देर से ही सही फॉर्म्युला तय हो गया और 20 मई को सिद्धारमैया दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे। सोनिया गांधी की दखल के बाद डीके शिवकुमार डेप्युटी सीएम का पद संभालने के लिए राजी हो गए। इससे पहले दिल्ली जाते समय शिवकुमार ने कहा था कि वह न तो ब्लैकमेल करेंगे और न ही पार्टी की पीठ में छुरा घोपेंगे। कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा था कि उनकी कोई डिमांड नहीं है और उन्होंने 135 सीटें जीतकर सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के चरणों में रख दी है। 

 

वहीं वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, कर्नाटक में बहुत सारे डायनमिक नेता हैं। सिद्धारमैया सबसे वरिष्ठ और सक्षम प्रशासक हैं। उन्होंने इस चुनाव में पार्टी के लिए बहुत योगदान दिया है। बिना थके वह पूरे राज्य में प्रचार करते रहे। इसी तरह हमारे कर्नाटक अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी पूरी ऊर्जा के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरा है। शिवकुमार पीसीसी अध्यक्ष और सिद्धारमैया का सीएलपी लीडर के रूप में बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन होगा। 

 

कांग्रेस ने यह साफ किया है कि सरकार में डीके शिवकुमार इकलौते डेप्युटी सीएम होंगे। इसके साथ ही वह कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में 2024 के लोकसभा चुनाव के अंत तक अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। वेणुगोपाल ने बताया कि शपथग्रहण समारोह 20 मई को दोपहर 12 बजे बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। इसमें सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा कई मंत्री भी शपथ लेंगे।

Share this article on WhatsApp, LinkedIn and Twitter

Comment / Reply From

You May Also Like

SHOW MORE

OR BROWSE A CATEGORY:

NEWSLETTER.

Sign up to receive email updates on news from our speakers, interviews and events.