राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर ममता बनर्जी का तंज, कहा- पीएम मोदी के लोकतंत्र में संविधान सबसे निचले स्तर पर।

- Post By Gandharv
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने पर मोदी सरकार का नाम लिए बिना हमला किया। ममता ने कहा कि, संवैधानिक लोकतंत्र सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस से लगातार दुरियां बनाकर चलती है, लेकिन इसके बावजूद राहुल गांधी के समर्थन में केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा। इससे पहले तमाम विपक्षी दलों ने भी राहुल गांधी के संसद की सदस्यता को लेकर सवाल उठाए।
ममता बनर्जी ने ट्वीट कर लिखा कि, पीएम मोदी के न्यू इंडिया में बीजेपी के निशाने पर विपक्षी नेता हैं, जबकि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले बीजेपी नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है और विपक्षी नेताओं को उनके भाषणों के लिए अयोग्य ठहराया जाता है। आज हमने अपने संवैधानिक लोकतंत्र के लिए एक नया निम्न स्तर देखा है।
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने भी राहुल गांधी की सदस्यता खारिज होने पर तंज किया। उन्होंने कहा कि, लोकतांत्रिक भारत अब एक विरोधाभाष है। (रिपलोकतंत्र)। वहीं टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ- ब्रायन ने भी राहुल की संसद सदस्यता खारिज करने पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि बीजेपी सदा ही विरोधियों की आवाज दबाने की कोशिश करती रही है। हम यह जानते हैं कि बीजेपी किसी भी स्तर पर जा सकती है। लेकिन साल 1950 के बाद प्रजातंत्र के इतिहास में यह सबसे निचला स्तर है। इसने दिखा दिया, इसके लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए।
दरअसल गुजरात में सूरत जिला अदालत ने गुरुवार को राहुल गांधी को मोदी के नाम का इस्तेमाल कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में 2 साल जेल की सजा सुनाई थी। उसी के आधार पर राहुल गांधी के सांसद पद को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 201 (1) और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अनुच्छेद 8 के अनुसार खारिज कर दिया गया।
Share this article on WhatsApp, LinkedIn and Twitter
Categories
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Comment / Reply From
You May Also Like
Categories
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!