Dark Mode
Logo

हंगामें के बीच दोनों सदन सोमवार तक के लिए स्थगित, राहुल, सोनिया के साथ 16 विपक्षी दलों का प्रदर्शन

लोकसभा

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के बीच संसद टीवी का ऑडियो Unmute कर दिया गया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सबको बोलने का मौका मिलेगा लेकिन हंगामा बंद करें। लेकिन सांसद शांत नहीं हुए तो स्पीकर ने सोमवार तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी।

 

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही फिर से स्थगित किए जाने को लेकर कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दल गांधी प्रतिमा के पास जाकर विरोध कर रहे हैं। गांधी प्रतिमा के पास कांगेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ-साथ 16 विपक्षी दलों के नेता सत्ता पक्ष के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी के सदस्य संसद में चर्चा कराने से डरते हैं और इधर-उधर बोलते हैं। बीजेपी राहुल गांधी से डर गई है। पीएम का 56 इंच का सीना राहुल गांधी के सामने सिकुड़ गया है।

 

वहीं संसद की कार्यवाही में शामिल होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वो खुद ही राष्ट्रविरोधी हैं और दूसरों को वो राष्ट्रविरोधी कह रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है और वो अडानी मामले, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को छुपाने के लिए वो ऐसी बातें कर रहे हैं। क्या राहुल गांधी कभी राष्ट्रविरोधी हो सकते हैं?

 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि, “जैसा कल राहुल गांधी ने कहा था कि, दुर्भाग्य है कि वो सांसद हैं। सही मायने में ये दुर्भाग्य है कि वो सांसद हैं क्योंकि जिस सदन का वो हिस्सा हैं उसको ही बदनाम करने और उसके बारे में झूठ फैलाने का काम वो विदेशी धरती पर करते हैं। माफी की मांग करते हुए उन्होंने आगे कहा, “सदन में होंगे तो शायद कुछ कर पाएंगे। झूठ बोलना उनकी आदत बन गई है, उनको बिना शर्त के माफी मांगनी चाहिए।”



आपको बता दें कि संसद में राहुल गांधी को लंदन में भारत के लोकतंत्र पर दिए बयानों को लेकर बीजेपी लगातार उनसे माफी मांग रही है। जबकि कांग्रेस के साथ-साथ तमाम विपक्षी दल सत्ता पक्ष से अडानी मामले की जांच जेपीसी से कराने को लेकर अड़ी हुई है। वहीं लंदन से आने के बाद गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की थी और उनसे संसद में अपनी बात रखने के लिए समय मांगा था। इसके साथ ही राहुल ने कहा था कि उन्हें पता है कि संसद में उन्हें बोलने नहीं दिया जाएगा। 

Share this article on WhatsApp, LinkedIn and Twitter

Comment / Reply From

You May Also Like

SHOW MORE

OR BROWSE A CATEGORY:

NEWSLETTER.

Sign up to receive email updates on news from our speakers, interviews and events.