Dark Mode
Logo

18वें दौर की बातचीत के बाद चीन का बयान, सीमा विवाद को हल करने के लिए शांति और स्थिरता बनाए रखेंगे।

भारत और चीन के बीच 18वें दौर की कॉप्स कमांडर लेवल की बैठक हुई। इस बैठक के बाद चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीन और भारत दोनों ही क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने पर सहमत हुए हैं। चीनी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक दोनों देश पश्चिमी सेक्शन से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत रखने पर सहमत हुए हैं। 

 

चीन का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब हाल ही में दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों ने 18वें राउंड की बैठक की थी। ये बैठक रविवार को पूर्वी लद्दाख के चुशुल मोल्दो मीटिंग पॉइंट पर हुई थी। दोनों देशों के बीच ये बैठक 5 महीने बाद हुई जिसमें भारत की ओर से फायर फ्यूरी कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रशीम बाली शामिल हुए थे। 

 

रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की गई और काफी विस्तार से चर्चा की गई। चीन के रक्षा मंत्री जी-20 सम्मेलन के लिए भारत आ रहे हैं। इस बीच ये बैठक और फिर चीनी रक्षा मंत्रालय का बयान काफी अहम माना जा रहा है। चीन के साथ 18वें दौर की बातचीत के दौरान कई अनसुलझे मुद्दों पर चर्चा की गई। 

 

इससे पहले ये बैठक पांच महीने पहले दिसंबर महीने में हुई थी। कमांडर लेवल की ये बातचीत तब शुरू हुई थी जब तीन साल पहले साल 2020 में चीनी सैनिकों ने हथियारों के साथ एलएसी के इस तरफ आने की कोशिश की थी और एलएसी को बदलने की कोशिश की थी। वहीं दूसरी और दोनों ही देश सीमा के पास तेजी से निर्माण कार्य में लगे हुए हैं जिससे की अपनी स्थिति और मजबूत कर सकें।

Share this article on WhatsApp, LinkedIn and Twitter

Comment / Reply From