Dark Mode
Logo

22 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन से शुरू होगी चारधाम यात्रा

इस साल चारधाम यात्रा की शुरूआत 22 अप्रैल अक्षय तृतीया के अवसर पर विधिवत शुरू हो जाएगी। शनिवार को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट विधिवत रूप से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। चारधाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों और तीर्थ पुरोहितों के साथ- साथ कारोबारियों के लिए भी अच्छी खबर है। उत्तराखंड सरकार ने चारो धामों में तीर्थ यात्रियों का दर्शन कोटा खत्म कर दिया है। सरकार के आदेश के बाद अब असीमित संख्या में श्रद्धालु देवदर्शन कर सकेंगे।  

 

ऋषिकेश में चारधाम यात्रा का आगाज करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया था कि कोई भी यात्री बिना दर्शन किए नहीं लौटेगा। सीएम के इस ऐलान के बाद दर्शनार्थियों और तीर्थ पुरोहितों को उम्मीद जागी कि दर्शन का कोटा समाप्त कर दिया जाएगा। इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने दर्शन कोटा समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया। 

 

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा 15 लाख के पार पहुंच गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ने इस बार 21 फरवरी से ही ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया था। यात्रा के लिए अबतक 15.14 लाख से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण करा लिया है। इसमें केदारनाथ धाम के लिए 5.41 लाख, बदरीनाथ धाम के लिए 4.56 लाख, गंगोत्री धाम के लिए 2.77 लाख और यमुनोत्री धाम के लिए 2.40 लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।

 

 

Share this article on WhatsApp, LinkedIn and Twitter

Comment / Reply From