Dark Mode
Logo

NCP नेता अजित पवार की सफाई, कहा- बीजेपी के साथ जाने की खबर बेबुनियाद, गलतफहमी फैलाने की कोशिश

एनसीपी नेता और नेता विपक्ष अजित पवार ने बीजेपी के साथ जाने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ उनके जाने या उनके समर्थकों के जाने की खबर तथ्यहीन है। गलतफहमी पैदा करने वाला है। इस तरह की जो भी खबरें फैलाई जा रही है उसमें किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। अजित पवार ने बकायदा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के साथ जाने की खबरों का खंडन किया। 

 

अजित पवार ने कहा कि मेरे बारे में कहा जा रहा है कि मैंने एनसीपी के 40 विधायकों की सहमति भी हासिल कर ली है, हस्ताक्षर भी करवा लिए हैं, राज्यपाल को अपने समर्थकों की सूची देने जा रहा हूं। ये सारी खबरें बेबुनियाद है। जो विधायक मुझसे मिलने आज आ रहे हैं, उनके बारे में इसी तरह के कयासों को हवा दी जा रही है।  

 

अजित पवार ने कहा कि जो विधायक मुझसे मिल रहे हैं वो आम रुटीन कार्यक्रमों का हिस्सा है। इसे लेकर जो खबर फैलाई जा रही है कि मैंने उनकी सहमति हासिल कर ली है। ये गलत है ऐसी खबरों को फैलने से रोके, हम परिवार की तरह काम करते हैं। आगे भी परिवार के तौर पर काम करते रहेंगे। दरअसल शरद पवार के नेतृत्व में गठित की गई एनसीपी के आजतक के सफर में कई उतार चढ़ाव के पल आए, लेकिन हमारी पार्टी मजबूती से खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी। 

 

अजित पवार ने कहा कि विधायक अपने कामों के लिए सिलसिले में मुझसे मिलते रहते हैं। शरद पवार के नेतृत्व को चुनौती देने की मंशा नहीं है। हमारे नेता शरद पवार हैं, इसमें किसी को कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। विधायकों के मुझसे मिलने का कोई अलग अर्थ निकालने की कोई जरूरत नहीं है। 

 

अजित पवार ने कहा कि मीडिया को मैं एफिडेविट करके दूं क्या। मेरा सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों और बाकी पत्रकारों से अपील है कि अपने आप किसी भी नतीजे पर पहुंचने की कोशिश ना करें। एनसीपी और बीजेपी के बीच नए राजनीतिक समीकरण बनने की खबरें सिर्फ और सिर्फ अफवाह है। एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि मेरे ट्वीटर हैंडल को लेकर भी गलतफहमी पैदा की गई। कहा गया कि मैंने सोशल मीडिया से एनसीपी का फोटो, लोगो हटा दिया है। 

 

अजित पवार ने कहा कि जब मैं उप मुख्यमंत्री नहीं रहा तभी मैंने उपमुख्यमंत्री रहते वक्त का वॉलपेपर हटा दिया, उसे लेकर आज गलतफहमी पैदा की जा रही है। यह ठीक नहीं है। मुझसे संबंधित कोई खबर हो, तो पहले मुझसे कंफर्म कीजिए।

Share this article on WhatsApp, LinkedIn and Twitter

Comment / Reply From