RBI ने आम लोगों को दी बड़ी राहत, नहीं बढ़ी लोन, ईएमआई

- Post By The India Saga
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी की एक बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। पॉलिसी रेट में किसी तरह का कोई इजाफा नहीं किया है। आरबीआई एमपीसी ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर ही रखा है। इस फैसले के बाद आम लोगों की ईएमआई मे इजाफा नहीं होगा। वैसे बीते एक साल में आरबीआई रेपो रेट में 2.50 फीसदी का इजाफा कर चुका है।
आरबीआई गवर्नर ने कैलेंडर ईयर में दूसरी बार रेपो रेट में इजाफा नहीं किया है। फरवरी की पॉलिसी मीटिंग के बाद आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी का इजाफा किया था। वास्तव में फेड और यूरोनियन सेंट्रल बैंक और ब्रिटिश बैंकों की ओर से फाइनेंशियल क्राइसिस और बैंकिंग सेक्टर के धड़ाम होने के बाद भी पॉलिसी रेट में इजाफा किया है। जिसके कारण उम्मीद लगाई जा रही थी आरबीआई भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा।
आरबीआई जीडीपी अनुमान
अप्रैल-जून 2023- जीडीपी रेट 7.8 फीसदी पर बरकरार
जुलाई-सितंबर 2023- जीडीपी रेट दर 6.2 फीसदी पर बरकरार
अक्टूबर-दिसंबर 2023- जीडीपी रेट 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.1 फीसदी किया
जनवरी-मार्च 2024- जीडीपी रेट अनुमान को 5.8 फीसदी से बदलकर 5.9 फीसदी किया
महंगाई का अनुमान
वित्त वर्ष 2023-24 CPI इंफ्लेशन का अनुमान पहले के 5.3 फीसदी से घटाकर 5.2 फीसदी हो गया।
अप्रैल-जून 2023 सीपीआई महंगाई का अनुमान पहले के 5 फीसदी से बढ़कर 5.1 फीसदी हो गया।
जुलाई-सितंबर 2023 में CPI महंगाई के पूर्वानुमान को 5.4 फीसदी पर बरकरार रखा है।
अक्टूबर-दिसंबर 2023 CPI महंगाई के पूर्वानुमान को 5.4 फीसदी पर बरकरार रखा गया है।
जनवरी-मार्च 2024 CPI महंगाई का अनुमान पहले के 5.6 फीसदी से घटकर 5.2 फीसदी हो गया।
दूसरी तरफ आरबीआई ने मई 2022 से अबतक यानी एक साल में ब्याज दरों में 2.50 फीसदी का इजाफा कर चुका है। आंकड़ों की माने तो मई 2022 में पॉलिसी रेट में 40 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया था। उसके बाद लगातार तीन बार आरबीआई ने 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। उसके बाद दिसंबर 2022 में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी कर आरबीआई अपने स्टांस को थोड़ा कम किया है। नवंबर और दिसंबर में महंगाई भी 6 फीसदी से कम थी। जनवरी में महंगाई ने बाउंस बैक किया और फरवरी में 0.25 फीसदी का इजाफा ब्याज दरों में करना पड़ा। वैसे फरवरी में भी महंगाई 6 फीसदी से ज्यादा बनी हुई है। मार्च में महंगाई 5.50 फीसदी पर आने की उम्मीद जताई जा रही है।
Share this article on WhatsApp, LinkedIn and Twitter
Categories
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Comment / Reply From
You May Also Like
Categories
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!