Dark Mode
Logo

तेज रफ्तार में बढ़ रहा है कोरोना के मामले, एक दिन में 10 हजार के पार नए केस

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को कोरोना के 7,633 नए केस आए थे। लेकिन आज 10,542 कोविड केस सामने आए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट की अगर हम बात करें तो 4.39 प्रतिशत पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 2,40,014 टेस्ट किए गए थे। वहीं 8,175 लोग कोविड से ठीक भी हुए हैं। अभी भी 98 फीसदी से ज्यादा लोग ठीक हो रहे हैं। लेकिन इस वक्त लोग अस्पतालों में एडमिट हो रहे हैं। राजधानी दिल्ली की अगर हम बात करें तो एक दिन पहले मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 1,537 नए केस आए थे। इंफेक्शन रेट 26.54 प्रतिशत पहुंच गया है। 

 

कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 27 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें हुई है। यहां 6 लोगों की मौत हुई है जबकि दिल्ली में 5 लोगों की जान चली गई है। छत्तीसगढ़ में चार, कर्नाटक में तीन, हिमाचल प्रदेश में दो और राजस्थान में दो मौतें हुई है। जबकि केरल, पुडुचेरी, पंजाब, तमिलनाडु और यूपी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।  

 

राजस्थान में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। यहां पर 547 नए मामले आए हैं वहीं दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 1017 नए मामले दर्ज किए गए थे। मंगलवार को 1500 से ज्यादा मामले आए थे। दिल्ली में पिछले साल जनवरी मे इंफेक्शन रेट 30.6 फीसदी था। इसके बाद सोमवार को ये 32.25 फीसदी पहुंच गया है। ये बीते 15 महीनों में सबसे ज्यादा थी।  

 

कोविड को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि ये दूसरे देशों के जैसे भयानक रूप नहीं लेगा, लेकिन कोरोना के मामले तो बढ़े हैं। अस्पतालों में कोरोना के मरीज आ रहे हैं। मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण लोग सर्दी, जुकाम, वायरल फीवर से जूझ रहे हैं। गले में संक्रमण भी लोगों को काफी परेशान कर रहा है। हलांकि ये भी लक्षण कोरोना के भी हैं। डॉक्टर्स ने ये भी कहा कि लोग जांच भी कम करा रहे हैं।

 

Share this article on WhatsApp, LinkedIn and Twitter

Comment / Reply From

SHOW MORE

OR BROWSE A CATEGORY:

NEWSLETTER.

Sign up to receive email updates on news from our speakers, interviews and events.