Dark Mode
Logo

21 से 23 जून तक अमेरिका के पहले अधिकारिक दौरे पर होगें पीएम मोदी, योग, व्हाइट हाउस में डिनर और सीईओ से करेंगे मुलाकात।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के अहम दौरे पर जाने वाले हैं। वह 20 जून को न्यूयॉर्क पहुंचेंगे। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने सोमवार को पीएम के अमेरिकी दौरे का पूरा शेड्यूल बताया है। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी अबतक 6 बार अमेरिकी दौरे पर जा चुके हैं। वह तीन राष्ट्रपतियों बराक ओबामा, डॉनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन से मुलाकात कर चुके हैं। लेकिन इस बार वह पहली बार राजकीय यात्रा पर अमेरिका जा रहे हैं। अमेरिका के करीबी सहयोगियों और दोस्तों को ही ये सम्मान मिलता है। 

 

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी 21 से 23 जून को अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की शुरुआत 21 जून सुबह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र हेडक्वार्टर में योगा दिवस समारोह से शुरु होगी। इसके बाद न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री कुछ बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। 

 

21 जून को प्रधानमंत्री वॉशिंगटन डीसी में स्केलिंग फॉर फ्यूचर पर आधारित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही 21 जून को अमेरिका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी के बीच एक निजी मुलाकात होने की संभावना है। अगले दिन व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत होगा। वह अमेरिकी संसद को भी संबोधित करेंगे। 

 

विदेश सचिव ने बताया कि, 22 जून को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधि स्तर पर द्विपक्षीय बैठक होगी। प्रधानमंत्री मोदी यूएस कांग्रेस को संबोधित करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रधानमंत्री मोदी के लिए रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। 

 

इसके बाद 23 जून को प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के टॉप कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे। फिर कैनेडी सेंटर में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ पेशेवर लोगों से मुलाकात भी करेंगे। कैनेडी सेंटर के कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री कम्युनिटी लीडर्स से मुलाकात करेंगे। अमेरिकी यात्रा के बाद पीएम मोदी 24 और 25 जून को इजिप्ट की यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली इजिप्ट यात्रा होगी। 

Share this article on WhatsApp, LinkedIn and Twitter

Comment / Reply From