After a lot of political pressure and anger, Imran Khan to be presented in Lahore High Court

- Post By The India Saga
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान शुक्रवार को लाहौर हाईकोर्ट में पेश होने जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस्लामाबाद सत्र न्यायालय के सामने भी हाजिर होने का आश्वासन दिया है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने तोशखाना मामले में इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि इमरान खान खुद लाहौर हाईकोर्ट जाएंगे और जज को आश्वासन देंगे की वो इस्लामाबाद कोर्ट में हाजिर होने के लिए तैयार हैं।
पाकिस्तान मेंं कई दिनों से हिंसा और बवाल के बाद इमरान खान कोर्ट के सामने पेश होने के लिए जा रहे हैं। मंगलवार को जब इस्लामाबाद पुलिस ने वारंट लेकर लाहौर के जमना पार्क स्थित इमरान के आवास पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो सुरक्षाबलों को इमरान के हिंसक कार्यकर्ताओं से सामना करना पड़ा। लाहौर हाईकोर्ट की ओर से पुलिस की कार्रवाई पर गुरुवार तक रोक लगने पर हिंसा रुकी और रेंजर्स पीछे हटे।
पाकिस्तान पुलिस ने गुरुवार को इमरान खान के खिलाफ आतंकवाद समेत कई आरोपों पर मामला दर्ज किया था। पंजाब पुलिस की ओऱ से दर्ज की गई प्राथमिकी के मुताबिक, इमरान खान जमना पार्क में मौजूद अपनी पार्टी के 25,000 से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस पर हमला करने के लिए उकसाया था।
पीटीआई समर्थकों ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी थी, पुलिसकर्मियों और रेंजर्स पर पेट्रोल बम फेंके थे। जिसके कारण कई पुलिसकर्मियों को चोट आई थी। इमरान खान के खिलाफ देशभर में 83 प्राथमिकियां दर्ज की गई है। उनपर जनता को भड़काने, महिला न्यायधीश की अवमानना और अधिकारिक काम में हस्तक्षेप से लेकर कई मामले हैं।
Share this article on WhatsApp, LinkedIn and Twitter
Categories
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Comment / Reply From
You May Also Like
Categories
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!