Dark Mode
Logo

पीएम मोदी कुछ ही देर में करेंगे हाईलेवल मीटिंग

कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4.30 बजे एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह मुस्तैद है। इसी को लेकर पीएम मोदी 4.30 बजे कोविड से संबंधित स्थिति और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए एक हाई लेवल मीटिंग करने जा रहे हैं। 

 

उधर कोरोना के बढ़ते मामलों और मौसमी बुखार को लेकर लोगों में बढ़ते कन्फ्यूजन बढ़ता जा रहा है। अधिकांश लोग ऐसे हैं जो कोविड-19 से बीमार हैं, उनमें ऐसे लक्षण नहीं दिख रहे हैं जो इस बार के मौसमी फ्लू से बहुत अलग है। डॉक्टरों का कहना है कि कोविड वाले ज्यादातर लोग उनके पास थकान, लंबी खांसी, शरीर में दर्द और पेट में तकलीफ जैसी दिक्कतों के साथ आ रहे हैं। 

 

संक्रामक रोग विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय कई तरह के वायरस मौजूद हैं, इनमें कुछ अलग लक्षण नहीं हैं, ऐसे में इनके बीच अंतर करना मुश्किल हो गया है। कोविड के मुख्य लक्षणों में सर्दी, खांसी, बुखार, बहती नाक, मांसपेशियों में दर्द और सिरदर्द शामिल है। 

Share this article on WhatsApp, LinkedIn and Twitter

Comment / Reply From