Dark Mode
Logo

16 साल बाद जेल से रिहा हुए बाहुबली आनंद मोहन, रिहाई से नाराज हुआ DM का परिवार, कहा- नीतीश का फैसला गलत

बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन को आज सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया। इसके बाद गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी और उनकी बेटी पद्मा ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के इस फैसले से आहत हुई है। वह आनंद मोहन की रिहाई की खिलाफत करेगी और उसे वापस जेल भेजने की मांग करेगी। इसके साथ ही उन्होने कहा कि आनंद मोहन को रिहा करने का बिहार सरकार का फैसला पूरी तरह से गलत है। 

 

आपको बता दें कि 1994 में गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की गैंगेस्टर से नेता बनें आनंद मोहन सिंह ने हत्या कर दी थी। इसी मामले में आनंद मोहन को उम्रकैद की सजी मिली थी। लेकिन बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने आज (गुरुवार) को उन्हें रिहा कर दिया है। 

 

डीएम जी. कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक अपराधी को खुलेआम छोड़ने जैसी चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अगर आनंद मोहन भविष्य में चुनाव लड़े तो जनता को उनका बहिष्कार कर देना चाहिए। वहीं उनकी बेटी पद्मा ने कहा कि आईएएस अधिकारी और मेरे पिता के हत्यारे आनंद मोहन का जेल से छूट जाना हमारे लिए बेहद दुखद है। बिहार सरकार को राजनीति से ऊपर उठकर अपने इस फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने फैसले बदलने का अनुरोध किया।

 

जी. कृष्णैया की बेटी पद्मा ने कहा कि ये फैसला करके नीतीश कुमार ने एक गलत परंपरा का आगाज किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधियों का छूट जाना सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं बल्कि देश के साथ अन्याय है। पद्मा ने कहा कि वह लोग आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ अपील करेंगे। इस पूरे मामले पर आईएएस एसोसिएएसन ने भी चिंता जताई है।

Share this article on WhatsApp, LinkedIn and Twitter

Comment / Reply From