Dark Mode
Logo

CBI के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे तेजस्वी यादव, याचिका पर सुनवाई आज

लैंड फॉर जॉब स्कैम घोटाला मामले में आजेडी नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीबीआई के तीन बार समन देने के बाद भी पेश नहीं हुए। इसके बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सीबीआई के समन को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इस मामले में आज यानी 16 मार्च को सुनवाई होने जा रही है। जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। तेजस्वी यादव के हाईकोर्ट में जाने के बाद आज का दिन अहम हो गया है। तेजस्वी यादव ने हाईकोर्ट में जो याचिका दी है उसमें उन्होंने कई बातें कही है। इस याचिका में उन्होंने कानून के उल्लंघन का आरोप भी लगाया है। 

 

तेजस्वी यादव ने अपनी याचिका में बताया है कि वह सीबीआई को हर जांच में पूरा सहयोग और सहायता करने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ चल रहे केस में कानून का उल्लंघन हो रहा है। तेजस्वी यादव ने अपनी याचिका में कहा कि सीआरपीसी की धारा160 के तहत नोटिस केवल स्थानीय अधिकार क्षेत्र में ही दिया जा सकता है। इस मामले में वो पटना में रह रहे हैं और सीबीआई उन पर दिल्ली में समन कर रही है। याचिका में तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के बजट सत्र में शामिल रहने की बात भी रखी है और बजट सत्र के समाप्त होने तक का समय मांगा है। 

 

दूसरी तरफ रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, और उनकी बेटी मीसा भारती को जमानत दे दी है। जो इनके लिए राहत की बात है लेकिन तेजस्वी यादव अभी मुश्किल में हैं।     

Share this article on WhatsApp, LinkedIn and Twitter

Comment / Reply From