NCP अध्यक्ष शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस कमिश्नर से मिली सुप्रिया सुले

- Post By The India Saga
एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार को जान से मार देने की धमकी मिली है। इस बात की जानकारी उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने दी है। सुप्रिया सुले ने बताया कि शरद पवार को यह धमकी वाट्सऐप पर दी गई है। इस मामले में सुप्रिया सुले ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है। वाट्सऐप पर मिली धमकी में कहा गया है कि शरद पवार तुम्हारा दाभोलकर जैसा हाल होगा। वहीं सुप्रिया सुले ने कहा कि अगर मेरे पिता शरद पवार को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचता है तो इसका जिम्मेदार गृह मंत्रालय होगा।
महाराष्ट्र के बारामती से सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद कहा कि पवार साहब को वाट्सऐप पर धमकी मिली है। इस तरह की घटिया राजनीति बंद होनी चाहिए। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डेप्युटी सीएम देवेंद्र फडणवीस इस मामले में सख्त ऐक्शन लेने की बात कही है।
सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि इस धमकी के पीछे कौन है, क्या कोई अदृश्य हाथ है, इसके पीछे की ताकत के बारे में जानना बेहत जरूरी है। धमकी देते हुए जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है और कमेंट में भी जिस तरह के वाक्य लिखे जा रहे हैं, उसे देखते हुए लगता है कि आखिर इतनी नफरत कहां से आ रही है। राजनीति में मतभेद होते हैं, लेकिन इतनी नफरत?
सुप्रिया सुले ने कहा कि वे जल्द ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी इस संबंध में मुलाकात करेंगी। सुले ने राज्य में बढ़ते सांप्रदायिक तनाव और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कहने को तो ये सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है, लेकिन आज महाराष्ट्र में महिलाओं की सुरक्षा का क्या हाल है। यह बताने की जरूरत नहीं है।
Share this article on WhatsApp, LinkedIn and Twitter
Categories
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Comment / Reply From
You May Also Like
Categories
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!