Dark Mode
Logo

POK में रची गई पुंछ हमले की साजिश, NIA करेगी आतंकी हमले की जगह का दौरा।

जम्मू- कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को दहशतगर्दों ने सेना के एक ट्रक को निशाना बनाया और उस पर ग्रेनेड फेंक दिया। इस अटैक में सेना के 5 जवान शहीद हो गए। इस आतंकी हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। इसकी साजिश पाकिस्तान में रची गई है। सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक, 15 दिन पहले पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल सैयद आसिम मुनीर ने एलओसी का दौरा किया था। उसी समय साजिश का खाका तैयार किया गया था। 

 

इस दौरे के दौरान ही पाकिस्तान आर्मी के बड़े अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की थी। इस बैठक में कर्नल सुल्तान को जम्मू कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की जिम्मेदारी सौंपी गई और इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में कैसे आतंक को रिवाइव करना है उसकी भी जिम्मेदारी दी गई। आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग करने के लिए चीन की बनी बुलेट्स का इस्तेमाल किया है। ये चाइनीज बुलेट आतंकियों की तरफ से डांगरी में हुए टारगेट किलिंग में भी इस्तेमाल की गई थी। इससे एक बात को साफ है कि चीन आतंकवादियों को गोला बारूद सप्लाई कर रहा है। दोनों मिलकर भारत के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। 

 

आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बाटा- डोरिया क्षेत्र के घने जंगलों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पूर इलाके की घेराबंदी की गई है। इसके साथ ही दहशतगर्दों का पता लगाने के लिए ड्रोन और खोजी कुत्तों का भी सहारा लिया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि नियंत्रण रेखा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है और राजौरी व पुंछ जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। 

 

दूसरी तरफ शहीद जवानों की पहचान हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देवाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह के रुप में हुई है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शुक्रवार को जवानों को श्रद्धांजलि दी। वहीं इस आतंकी घटना के बाद भीमबेर गली-पुंछ रोड पर ट्रैफिक रोक दिया गया है और लोगों को मेंढर के रास्ते पुंछ जाने की सलाह दी गई है।

 

अधिकारियों के मुताबिक, एनआईए की एक टीम निरीक्षण के लिए आतंकी हमले की जगह का दौरा करेगी। आतंकी हमले में शहीद हुए जवान काउंटर टेरेरिज्म ऑपरेशन के लिए जम्मू-कश्मीर में तैनात राष्ट्रीय राइफल्स के थे। आतंकियों ने खराब मौसम का फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम दिया। सूत्रों का कहना है कि जैश का समर्थन करने वाले आतंकी पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों को इस घटना में चार आतंकवादी शामिल होने का शक है।

 

Share this article on WhatsApp, LinkedIn and Twitter

Comment / Reply From