जो बाइडेन ने एरिक गार्सेटी को बनाया भारत में नया राजदूत, दो साल बाद हुई नियुक्ति

- Post By Gandharv
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के खास रहे एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिका का राजदूत नियुक्त करने के फैसले पर सीनेट की तरफ से मंजूरी मिल गई है। गार्सेटी अब भारत में अमेरिका के अलगे राजदूत होंगे। यह अहम पद पिछले दो साल से खाली था। 52 साल के गार्सेटी अमेरिका के लॉस एंजिल्स के मेयर भी रह चुके हैं। बुधवार को 52-42 वोटों से उनके नाम को सेनेट ने मंजूरी दी है। हलांकि उनका रास्ता मुश्किलों से भरा था। सात रिपब्लिकन्स ने डेमोक्रेट के साथ हाथ मिलाया था, जबकि तीन डेमोक्रेट्स उन रिपब्लिकंस के साथ हो गए जिन्हें एरिक की नियुक्ति पर ऐतराज था।
जुलाई 2021 से उनका नामांकन अटका हुआ था। बाइडेन ने उसी समय उनके नाम पर फैसला कर लिया था, लेकिन उनके पिछले रिकॉर्ड के कारण फैसला नहीं हो पाया। राष्ट्रपति बाइडेन को लगता है कि भारत के साथ अमेरिका की साझीदारी काफी अहम है। केनेथ जस्टर भारत में अमेरिका के आखिरी राजदूत थे, वो जनवरी 2021 तक इस पद पर बनें रहे। बाइडन की मुख्य उपसचिव ओलिविया डालटन की मानें तो राष्ट्रपति बाइडेन को ये लगता है कि, गार्सेटी भारत में एक मजबूत और प्रभावशाली भूमिका को अंजाम देने में सफल रहेंगे।
वहीं गार्सेटी के करीबी रिक जैकब्स पर यौन शोषण के आरोप लगे थे। जैसे ही ये मामला सामने आया उनकी नियुक्ति पर फैसला टल गया। हलांकि गार्सेटी इन आरोपों को हमेशा खारिज करते रहे। मई 2021 में एक रिपोर्ट आया था जिसमें कहा गया था कि, राष्ट्रपति बाइडेन ने गार्सेटी को भारत में अमेरिका का राजदूत नियुक्त करने का फैसला लिया है। गार्सेटी, बाइडेन के चुनाव अभियान के सह अध्यक्ष भी रहे हैं। कहा जाता है की बाइडेन की जीत में उनका काफी योगदान रहा है। राजदूत के पद पर उनकी नियुक्ति को बाइडेन की तरफ से दिया गया इनाम कहा जा रहा है।
साल 2017 में गार्सेटी ने खुद को राष्ट्रपति का उम्मीदवार भी बता दिया था। 2020 में बाइडेन ने जब राष्पति का चुनाव जीता था तो ऐसी चर्चा थी की गार्सेटी को उनकी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। लेकिन जैकब्स विवाद आने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई। गार्सेटी अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी सिटी लॉस एंजिल्स के मेयर रह चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि गार्सेटी को राजनीति का अच्छा-खासा अनुभव है।
Share this article on WhatsApp, LinkedIn and Twitter
Categories
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Comment / Reply From
You May Also Like
Categories
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!